वेस्टइंडीज के इस बड़े क्रिकेट खिलाडी ने भारत की हीरोइन को बिना शादी के माँ बनाया !

Share:

दोस्‍तो आज के समय में कुछ ऐसी खबरे सोशल मीडिया के माध्‍यम से आ रही है, जिसे सुन हैरानी होने लगती है, आज जो खबर सुनने में आ रही है, वह काफी शर्मनाक है, अक्‍सर देखा जाता है, कि लोगों के जीवन में शादी के बाद जो चीजे होती है, वो अब शादी के पहले होने लगी है, आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के संबंध में बताने वाले है, जिसने कुछ ऐसा कर दिया जो कि काफी शर्मनाक है, इस संबंध में एक विडियो भी काफी वायरल हो रहा है। (अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये विडियों को देखें)
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अपने समय के सबसे मशहूर क्रिकेटर सर् विवियन रिचर्ड्स ने बेहब अच्छा खेल कर अपनी अलग पहचान बनाई! जो एक भारतीय अभिनेत्री से प्यार कर बैठे थे! और बिन शादी के ही बाप बन गए! जीहां हम बात कर रहे हैं, वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स रहे की!

आपको बता दें, कि रिचर्ड्स दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो में से एक थे! क्या आप जानना चाहेंगें कि वो भारत की किस अभिनेत्री पर आ गया इनका दिल? बता दें, कि विवियन रिचर्ड्स ”चोली के पीछे क्या है” गाने से फेम हुई ”नीना गुप्ता” से बहुत प्यार करते थे!

जिस समय विवियन की मुलाकात नीना गुप्ता से हुई थी, उस समय विवियन पहले से ही शादीशुदा थे! ये बात जानते हुए भी नीना और विवियन का अफेयर चलता रहा! इन दोनों स्टार्स का ये रिलेशनशिप तो थी! लेकिन शादी नहीं हो पाई, लेकिन फिर भी 1989 में नीना ने विवियन की बेटी को जन्म दिया!
मित्रो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया से शेयर जरुर करे और ऐसी ही अधिक रोचक बाते व लेटेस्‍ट न्‍यूज के लिये आप अपनी ईमेल इडी से सब्सक्राइब जरुर करे.

No comments